जल विभाग के कर्मठ कर्मचारी सेवाराम साहू सहित पंचराम सिन्हा एवं आंेकार साहू को सेवानिवृत्त होने पर निगम में दी गई भावपूर्वक बिदाई…

राजनंादगांव 31 जुलाई। नगर निगम के सभागृह में आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बिदाई समारोह में जल विभाग में फीटर के पद पर कार्यरत श्री सेवाराम साहू व भृत्य श्री ओंकार साहू तथा लोककर्म विभाग में बगीचा प्रभारी के पद पर कार्यरत श्री पंचराम सिन्हा को सेवानिवृत्त होने पर भावपूर्वक बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में आयुक्त सहित वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा, पार्षद श्री गगन आईच, पार्षद प्रतिनिधि श्री मन्टू यादव एवं कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया।


बिदाई समारोह में आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि निगम के कर्मठ कर्मचारी श्री सेवाराम साहू सहित श्री पंचराम सिन्हा व श्री ओंकार साहू निगम में लंबा समय व्यतीतकर निष्ठापूर्वक कार्य किये और आज शासन नियम के तहत सेवानिवृत्त हो रहे है। उन्हांेंने कहा कि जल विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग में श्री सेवाराम ने लगन से काम कर पेयजल सप्लाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके सेवानिवृत्त होने से जल विभाग में इनकी कमी सदा रहेगी। इसी प्रकार श्री पंचराम ने निगम सहित शहर के उद्यानों के रखरखाव, संधारण का कार्य कुशलतापूर्वक किया तथा श्री ओमकार साहू ने भी जल विभाग में ईमादारी से सौपे गये दायित्वों का निर्वाहन किया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को इनसे सीख लेकर कार्य करनी चाहिये। सेवानिवृत्त पश्चात जो प्रक्रिया होगी उसे जल्द पूर्ण किया जायेगा,

इसके अलावा जब भी आवश्यकता होगी निगम परिवार आपके साथ खडा रहेगा। मैं इन कर्मचारियों से आग्रह करता हूॅ कि निगम में जब भी आपकी आवश्यकता होगी आप सहयोग करेंगे। मैं आप लोगों के आगे की अच्छी जीवन के लिये शुभकामनाएं देता हूॅ।
वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा तथा गगन आईच ने भी इनके कार्यो को याद कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यपालन अभियंता श्री रामटेेके ने तकनीकि अधिकारी होने के नाते अपने साथ किये गये इनके कार्यो को अपने स्वागत भाषण में बताते हुये कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन भी किया। बिदाई समारोह का संचालन प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे ने किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, सहायक लेखाधिकारी श्री राकेश नंदे सहित अधिाकरी कर्मचारी उपस्थित थे।