पेरिस में किन भारतीयों ने जीते पदक, यहां देखें पूरी लिस्ट…

India Medal Tally in Olympics 2024: पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है. मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाया, जिसके बाद से भारतीयों की उम्मीदें और भी बढ़ गयी है. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक में पांच रिजर्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीट पदक की रेस में शामिल है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने पेरिस 2024 ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्तल मिक्स्ड टीम इवेंट में  दक्षिण कोरिया  को पीछे छोड़ते  हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिए है. आप यहां  Paris Olympics 2024 में सर्वाधिक पदक जीतने वाले शीर्ष देशों के नाम और पदक देख सकते है. चीन एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया.

पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है. मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाया, जिसके बाद से भारतीयों की उम्मीदें और भी बढ़ गयी है. इस वर्ष के ओलंपिक खेलों ने भारतीय खेल प्रेमियों को गर्व का एहसास होने वाला है क्योंकि कई खिलाड़ियों से इस बार पदक की उम्मीदें है.  

भारत की ओर से पेरिस 2024 ओलंपिक में 112 एथलीट 16 खेलों में 69 पदक स्पर्धाओं में भाग ले रहे है. भारतीय खिलाड़ियों से इस बार एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती, निशानेबाजी, हॉकी, टेबल टेनिस और भारोत्तोलन से खासा उम्मीदें है. बता दें कि एथलेटिक्स में भारत को जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से भी पदक की काफी उम्मीदें है.   

इस बार के ओलंपिक खेलों ने भारतीय खेलों के स्तर को एक नई ऊंचाई पर पहुँचाया है. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने खेल के माध्यम से देश को गर्वित कर रहे है. यहाँ हम पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में भारतीय विजेताओं की पूरी सूची और पदक तालिका प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसे भारतीय खेल प्रेमी देख सकते है-  

Paris Olympics 2024 भारतीय पदक विजेता

India Medal Tally in Olympics 2024: 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले पेरिस 2024 ओलंपिक में पांच रिजर्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीट पदक की रेस में शामिल है. पहला मेडल मनु भाकर ने महिला 10m एयर पिस्टल इवेंट में दिलाया था. आप यहां  Paris Olympics 2024 में भारतीय पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट देख सकते है-    

क्र.सं.खिलाड़ीमेडलखेलइवेंट
1मनु भाकरकांस्यशूटिंगमहिला 10m एयर पिस्टल
2मनु भाकर और सरबजोत सिंहकांस्यशूटिंग10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम
3स्वप्निल कुसाले  कांस्यशूटिंग50 मीटर (पुरुष) राइफ़ल कैटेगरी 
4
5    
     

Medal Table Paris Olympics 2024 सर्वाधिक मेडल जीतने वाले टॉप देश:

आप यहां  Paris Olympics 2024 में सर्वाधिक पदक जीतने वाले शीर्ष देशों के नाम और पदक देख सकते है, चीन एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया है-

रैंकदेशस्वर्ण (Gold)रजत (Silver)कांस्य (Bronze)कुल पदक (Total)
1चीन117321
2फ्रांस810826
3जापान83415
4ऑस्ट्रेलिया76417
5संयुक्त राज्य अमेरिका6131231
6ग्रेट ब्रिटेन67720
7दक्षिण कोरिया63312
8इटली36413
9कनाडा2237
10जर्मनी2226
11नीदरलैंड्स2215
11न्यूजीलैंड2215
13रोमानिया2114
14हांगकांग, चीन2024
15स्वीडन1124
16जॉर्जिया1102
17बेल्जियम1023
17आयरलैंड1023
17कजाखस्तान1023
17दक्षिण अफ्रीका1023
21क्रोएशिया1012
21ग्वाटेमाला1012
23अर्जेंटीना1001
23अज़रबैजान1001
23इक्वाडोर1001
23स्लोवेनिया1001
23सर्बिया1001
23उज्बेकिस्तान1001
29ब्राज़ील0235
30हंगरी0213
31उत्तर कोरिया0202
32स्पेन0123
32पोलैंड0123
34कोसोवो0112
34मेक्सिको0112
34स्विट्जरलैंड0112
34तुर्किये0112
34यूक्रेन0112
39फिजी0101
39मंगोलिया0101
39ट्यूनीशिया0101
42भारत0033
43मोल्डोवा0022
44ऑस्ट्रिया0011
44मिस्र0011
44ग्रीस0011
44स्लोवाकिया0011
44ताजिकिस्तान0011

स्वतंत्र भारत के पहले पदक विजेता:

केडी जाधव (खशाबा दादासाहेब जाधव) हेलसिंकी ओलंपिक 1952 में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले ओलंपिक पदक विजेताओं की सूची में शामिल होने वाले स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत एथलीट थे. कुल मिलाकर, भारत ने अब तक ओलंपिक में 37 पदक जीते हैं. पेरिस 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड के दोहरे रजत पदक ने ओलंपिक में भारत का खाता खोला था.