रायपुर, 13 अगस्त।
कल हाईकमान के साथ बैठक के बाद दिल्ली से लौटते ही पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहसिं देव ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे स्वीकार करूंगा । लेकिन तत्काल संगठन में बदलाव जैसी बात नहीं है । सिंह देव ने कहा कि हाईकमान के साथ बैठक में तत्काल बदलाव पर चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस को कैसे मजबूत करना है उस पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनावों में हार को लेकर हुई समीक्षा बैठक पर कहा कि पिछली बार हम लोकसभा के अंतर्गत 9 विस में आगे थे, इस बार 14 में। पिछली बार से स्थित नीचे नहीं गई है।