राजनांदगांव : दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण व कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने शिविर का आयोजन…

राजनांदगांव 21 अगस्त 2024।

कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में इंडियन रेलवे फाईनेंस कार्पोरेशन योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण व कैलीपर्स एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए जनपद पंचायतवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत भवन छुरिया में बुधवार 21 अगस्त 2024 को आयोजित मूल्यांकन शिविर में 66 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह जनपद पंचायत भवन डोंगरगढ़ में गुरूवार 22 अगस्त 2024 को आयोजित मूल्यांकन शिविर में 98, जनपद पंचायत भवन डोंगरगांव में शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को आयोजित मूल्यांकन शिविर में 117 एवं संयुक्त जिला कार्यालय भवन राजनांदगांव में आयोजित मूल्यांकन शिविर में 71 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। 


    भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के तकनीकी दल द्वारा मूल्यांकन व चिन्हांकन का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अथवा 40 प्रतिशत से अधिक चिकित्सा प्रमाण पत्र (यूडीआईडी), आय प्रमाण पत्र 15000 रूपए मासिक सहायक अथवा परिवार का सम्मिलित आय प्रति माह 20000 अधिक का न हो का आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय 250000 रूपए से कम हो का प्रमाण पत्र), पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो जिसमें दिव्यांगता (दर्शित) दिखता हो, के साथ उपस्थित होना होगा।