प्रेक्षक के समन्वय हेतु लॉयजन अधिकारी नियुक्त
राजनांदगांव 24 सितम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री संजय अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए निर्वाचक नामावली तैयार एवं पुनरीक्षित करने हेतु राजनांदगांव जिले के लिए नामनिर्दिष्ट प्रेक्षक अपर कलेक्टर दुर्ग श्री बजरंग कुमार दुबे को व्यवस्था एवं समन्वय हेतु सहायक यांत्रिकी लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग राजनांदगांव श्री फूलचंद सिंग पटेल को लॉयजन अधिकारी नियुक्त किया है। लॉयजन अधिकारी श्री फूलचंद सिंग पटेल का मोबाईल नंबर 7587327870 है।