राजनांदगांव 24 सितम्बर। नगर पालिक निगम की सामान्य सभा की बैठक 30 सितम्बर 2024 सोमवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे से नगर निगम के सभागृह मेें आहुत की गई है। बैठक में 11 विषयों पर चर्चा कर विचार-विमर्श उपरांत निर्णय लिया जायेगा।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक के प्रारंभ में नगरीय निकायों में पुराना गंज चौक का नाम आचार्य श्री विद्यासागर चौक एवं गंज चौक में अहिंसा प्रवेश द्वार निर्माण किये जाने के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जावेगा। इसी प्रकार राजनांदगांव शहर स्थित तिरंगा चौक से गंज चौक तक मार्ग का नामकरण महेश पथ किये जाने, जी.ई.रोड ट्रांसपोर्ट नगर व बाईपास के लिये मुडने वाले रोड के चौक का नाम महाराजा रंजीतसिंह के नाम से किये जाने तथा मानव मंदिर चौक का नाम महाकाल चौक के नाम पर किये जाने चर्चा उपरांत निर्णय लिया जावेगा।
निगम अध्यक्ष श्री धकेता ने बताया कि विषय क्रं. 5 में स्वर्ग रथ का शुल्क निर्धारण के अलावा आगे के विषय में जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने, मिशन क्लीन सिटी परियोजना अंतर्गत उपभोक्ता शुल्क की वसूली संपत्तिकर, समेकितकर के साथ जोड कर वसूली किये जाने, फ्लाई ओव्हर के नीचे रिक्त स्थल पर वाहन पार्किंग व्यवस्था नियम शर्तो एवं दर की स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जावेगा। उन्होंने बताया कि विषय क्रं. 9 मंे लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन की स्वीकृति एवं अनुमोदन तथा रेल्वे स्टेशन पुराने सफाई कार्यालय के दुकानों की स्वीकृति के अलावा अंतिम विषय में हाटा बाजार व्यवसायिक परिसर स्थित प्रथम तल की दुकान क्रं. 1 से 14 एवं दुकान क्रं. 16 से 20 तक की प्राप्त उच्चतम बोली की स्वीकृति के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने सामान्य सभा की बैठक में महापौर सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों,पार्षदों, पार्षदों, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि व पत्रकारों एवं अधिकारियों कर्मचारियों से उपस्थिति की अपील की है।
Offcanvas menu