राजनांदगांव : स्वच्छता पखवाडा में स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता के लिये हर वर्ग में उत्साह पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था ने मॉ पाताल भैरवी मंदिर परिसर की किये सफाई…

राजनंादगांव 25 सितम्बर। स्वच्छता पखवाडा के तहत नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में आम नागरिकों के अलावा विद्यार्थी एवं समाजिक संस्था स्व स्फूर्थ हो कर जुड रहे है और स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता को चरितार्थ करने स्वच्छता अभियान में सहभागी बन स्वच्छता अपनाने शपथ ले रहे है। इसी कडी मंे आज शहर की सेवाभावी संस्था पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पदाधिकारियो ने निगम द्वारा मॉ पाताल भैरवी मंदिर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड मंदिर परिसर में साफ सफाई किये।


स्वच्छता पखवाडा अंतर्गत प्रतिदिन चलने वाले स्वच्छता अभियान में निगम के अलावा नागरिक, समाजिक संस्था एवं विद्यार्थी स्व स्फूर्थ होकर अपनी सहभागिता निभा रहे है, और शहर के सार्वजनिक स्थलों में साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे है। आज मॉ पाताल भैरवी मंदिर परिसर के स्वच्छता अभियान में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के पदाधिकारियों ने मंदिर परिसर में श्रम दान कर साफ सफाई कर झिल्ली पन्नी कचरा उठाये।
समिति के अध्यक्ष श्री मयंक शर्मा ने अभियान में कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, स्वच्छता अभियान के प्रणेता महात्मा गांधी जी थे, उन्हीं की याद में उनकी जयंती तक स्वच्छता पखवाडा चलाया जाता है, उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षो से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोग स्व स्फूर्थ होकर जुड रहे है और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही है। हमारी संस्था सार्वजनिक स्थलों, तालाबों के किनारे, उद्यानों में सफाई अभियान चलाती है। उन्होंने सभी को स्वच्छता अभियान से जुडने का आग्रह किया।


श्रमदान में आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना एवं उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता के बिना नगर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ नहीं हो सकता और न ही हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुये कहा कि अपने अपने घर व प्रतिष्ठान के आस पास साफ सफाई रखे, कचरा डस्टबीन में डाले, सुखा एवं गीला कचरा अलग अलग रखे, कचरा नाली में न डाले एवं अपने शहर को स्वच्छ व साफ रखने स्वच्छता अभियान से जुडे और लोगों को भी जोडे।
स्वच्छता अभियान में पर्यावरण संरक्षक गतिविधि के संयोजक श्री निकंुज सिंघल सहित पदाधिकारी सर्वश्री सूरज गुप्ता, विनय साहू, राकेश साहू, मनीष यादव, सौरभ खण्डेलवाल, सागर अग्रवाल, श्रीमती मौसमी शर्मा व श्रीमती ममता शर्मा के अलावा वरिषठ पार्षद श्री शिव वर्मा व वार्ड पार्षद श्री गगन आईच, निगम के स्वच्छता के नोडल अधिकारी श्री यू.के.रामटेके तथा सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।