प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा को समर्पित एक गरबा गीत साझा किया, जिसे उन्होंने खुद लिखा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने मां दुर्गा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि यह गरबा देवी की शक्ति और कृपा का प्रतीक है।
उन्होंने लिखा, “नवरात्रि का शुभ समय है और लोग मां दुर्गा की भक्ति में लीन होकर अलग-अलग तरीकों से इसे मना रहे हैं। इसी श्रद्धा और आनंद के साथ, यह #AavatiKalay एक गरबा गीत है जो मैंने मां दुर्गा को समर्पित किया है। मां की कृपा हम सभी पर बनी रहे।”
प्रधानमंत्री मोदी ने गरबा गीत गाने के लिए गायिका पूर्वा मंत्रि का जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने उभरती गायिका, पूर्वा मंत्रि का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस गरबा गीत को गाया और इसे बेहद मधुर तरीके से पेश किया। इससे पहले, 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन देशवासियों को शुभकामनाएं दी थीं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने मां शैलपुत्री मां दुर्गा का पहले स्वरूप से सभी के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, “नवरात्रि के पहले दिन मैं मां शैलपुत्री से प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा हम सभी पर बनी रहे।”
नवरात्रि, जिसका संस्कृत में अर्थ ‘नौ रातें’ है, देवी दुर्गा और उनके नौ रूपों की आराधना को समर्पित पर्व है। यह भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जिसमें देवी की पूजा, अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गौरतलब है कि सालभर में दो प्रमुख नवरात्रियों का उत्सव मनाया जाता है – चैत्र नवरात्रि वसंत में और शारदीय नवरात्रि।
इस पर्व का समापन विजयादशमी के साथ होता है, इसे दशहरा के नाम से भी जानते हैं जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे उत्तर भारतीय राज्यों में इस दिन रामलीला का आयोजन होता है और रावण के पुतले का दहन किया जाता है।