राजनांदगांव : माँ भानेश्वरी की कृपा अंचल पर बनी रहेः सांसद संतोष पांडे…

राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के सुरगी में स्थापित माँ भानेश्वरी शक्तिपीठ की महिमा अपरंपार है। नवरात्रि के अवसर पर मां भानेश्वरी शक्तिपीठ में भक्तों का ताता लगा रहता है ।

मां भानेश्वरी की कृपा से क्षेत्र में सुख समृद्धि कायम रहती है। नवरात्रि के चतुर्थी के अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडे कार्यकर्ताओं के साथ मां भानेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शन के लिए पहुंचे । सांसद संतोष पांडे ने मां भानेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ अंचल के सभी नागरिकों के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना की और उन्होंने मां भानेश्वरी से संसदीय क्षेत्र में धन-धान्य की प्रचुरता के लिए भी प्रार्थना की।

इस अवसर पर सांसद संतोष पांडे के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता लीलाधर साहू ,रोहित चंद्राकर ,मनोज साहू, कृष्णा तिवारी ,आलोक श्रोती, शशिकांत साहू सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।