
ट्रैक्टर, मसाल और पटाखे फोड़ कर ग्रामीणों ने हाथियों को गांव के बाहर खदेड़ा
ग्राम बिलासखार में हाथियों का आतंक 30 से 35 हाथियों का झुंड गांव के अंदर पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत,धर्मजयगढ़ वन मंडल से निकलकर रायगढ़ वन मंडल में घुसे हैं हाथी,
रायगढ़ वन मंडल के ग्राम बिलासखार ,डेहरीडीहि, पाकदरहा गांव के समीप 30-35 हाथियों का दल कर रहा है दो दिन से विचरण, खाने की तलाश में गांव के भीतर पहुंचे हाथी, देर रात तक ग्रामीणों ने हाथियो को तबाही मचाने से रोका,
अपनी धान की फसल बचाने ग्रामीणों ने एक जुटता से दिखाई बहादुरी ट्रैक्टर में बैठकर हो हल्ला मचाते हुए हाथियों को गांव के बाहर खदेड़ा।
अचानक हाथियो के बढ़े झुण्ड के कारण देर रात ग्राम भेंगारी से बिलासखार रोड पर आवागमन रहा बंद
सुचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची,लगातार हाथियों की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर, वन विभाग और हाथी मित्र दल ग्रामीणों को सतर्क रहने की दे रहा सलाह।