राजनांदगांव।मां लक्ष्मी युवा संगठन ठेठवार लझिया के तत्वावधान में आयोजित मातर महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें लोक रिकार्डिंग डांस संस्था रंग बसंत सुरगी कि प्रस्तुति हुआ. जिसके पांच कलाकार को कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया
गोपाल यादव कार्यक्रम के संचालक, राकेश साहू सिघोलिया उदघोषक, राम यादव नृत्य कलाकार, कुसुम ठाकुर एवं पुजा यादव नृत्य कलाकार का सम्मान हुआ इनके सम्मान करते हुए समस्त आयोजक परिवार एवं आयोजक समिति के मुख्या बबलु खोबरागड़े ने बताया कि रंग बसंत परिवार सुरगी के लगातार कई गांवों में प्रस्तुति रहता है साथ ही ऐ पांच कलाकार विशेष रूप से छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु देश के कई राज्यों में अपना प्रस्तुति दिया है साथ ही कई फिल्म एवं सार्ट फिल्म में काम किया है और कलाकारो ने सम्मान करते हुए गर्व महसूस किया ।