राजनांदगांव : जोशीलमती सोसायटी मे हिरेन्द्र साहू के प्राधिकृत अधिकारी के नियक्ति होने से ग्रामीणों में खुशी…

भाजपा मंडल छुरिया के अध्यक्ष अजय पटेल जी के अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल जी,प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक आदरणीय शशिकांत द्विवेदी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा छुरिया ब्लाक के अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के शाखा सहकारी केंद्रीय बैंक गैन्दाटोला के अंतर्गत आने वाले समिति जोशी लमती सोसायटी पंजीयन क्रमांक 1089 से हिरेन्द्र कुमार साहू पिता श्री चेतन दास साहू को प्राधिकृत अधिकारी/अध्यक्ष के लिए शासन द्वारा आगामी आदेश तक मनोनीत किया गया है। जिससे जोशीलमती सोसायटी के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम खोरा टोला, गर्रापार ,केशाल, दैहान, हर्राटोला ,मावली चुवा ,जोशी लमती, पठान ढोड़गी, थैली टोला, दतरेंगा टोला, कोलियरी, कोलिहालमती आदि गांव के किसानों ने जोशी लमती सोसायटी पहुंच कर गुलदस्ता भेंट कर एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया और बधाई दिया।

जिसमें से प्रमुख रूप से तिलोचन साहू पुर्व सोसायटी अध्यक्ष जोशीलमती, लोकनाथ साहू उपाध्यक्ष जोशी लमती सोसायटी, घनश्याम साहू सरपंच ग्राम पंचायत केशाल, बालमुकुंद कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार, तामेश्वर पटेल, रामकुमार साहू, यादव राम साहू,चित्रांगन साहू,ताजू राम,कोमल दास साहू बील्डींग ठेकेदार ,कंवलू राम, रेवाराम साहू,प्रताप,विजय भारद्वाज, चन्द्रभान कोर्राम, भागवत कस्तूरे, बृजभान,नेतराम, बाबूलाल,रजऊ राम , मुकेश कुमार, तुलसी राम,टेमन लाल साहू,लेखन साहू समिति प्रबंधक गैन्दाटोला, पुष्कर गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर गैन्दाटोला, गणपत सिन्हा सहायक समिति प्रबंधक जोशी लमती,लाल बहादुर कोटेलकर,मोहन साहू, लोकनाथ साहू,नेमन मरकाम, मोती लाल साहू,सनद साहू, जशवंत सिन्हा,पुरण साहू, मोहित भक्ता, भगवान दास साहू, सहित सोसायटी के अंतर्गत 11गांव के कृषक गण उपस्थित रहे। प्राधिकृत अधिकारी हिरेन्द्र साहू ने कहा कि सोसायटी में अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या आता है तो हम सब मिलकर बैठकर सामंजस्य बिठाकर समस्या का समाधान करेंगे। सोसायटी के कोई भी कार्य में आप सभी की सहभागिता आवश्यक है।