रायपुर : सीजी पीएससी घोटाले में राज्यपाल के सचिव से पूछताछ की तैयारी…

रायपुर। सीजी पीएससी भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पूर्व चेयरमैन रिटायर आईएएस टामन सिंह सोनवानी और बजरंग पॉवर एंड इस्पात के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को अदालत में पेश किया गया।

वहां से सीबीआई ने पूछताछ पूरी होने पर दोनों की न्यायिक रिमांड मांगी। इसका बचाव पक्ष ने विरोध किया। उनका तर्क था कि दोनों के खिलाफ कोई अपराध नहीं बनता है। दोनों के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

विशेष अदालत सीबीआई ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोनवानी और गोयल को 7 दिसम्बर तक दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को सेंट्रल जेल भेज दिया गया। इधर,

सीबीआई ने संकेत दिए है कि इस मामले में जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। सीबीआई को सोनवानी और गोयल से पूछताछ के बाद कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सबूत मिले हैं। उन्हें पूछताछ के लिए समंस जारी किया गया है।

सीबीआई जल्द ही पीएससी के तत्कालीन सचिव जीवन किशोर ध्रुव, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, रिटायर आईपीएस पीएल ध्रुल, कांग्रेसी नेता सुधीर कटियार समेत अन्य से पूछताछ कर सकती है। कुछ लोगों के खातों की जांच के दौरान सीबीआई को संदिग्ध ट्रांजेक्शन मिला है। उसके बारे में पड़ताल की जा रही है। चर्चा है कि 15 दिनों के भीतर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसमें सोनवानी के कुछ करीबी भी शामिल हैं.