अतिक्रमण की वजह से सिमट रही रोड
राजनंदगांव । कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के शहर अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर ने अपने एक जारी बयान में कहा कि शहर के श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली में जहां नगर निगम के अनेक वार्ड आते हैं। वहां अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है। आलम यह है कि सड़क संकरी होती जा रही है और आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं। क्षेत्र सहित आसपास के गांव के लोगों की मांग है। कि अतिक्रमण हटाकर लोक निर्माण विभाग के अधीन इस सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। साथ ही साथ आवश्यक स्थान पर गति अवरोधक बनाने की मांग की है।
चंद्राकर ने आगे कहा कि लखोली नाका से कन्हारपुरी सामुदायिक भवन तक सड़क चौड़ीकरण बनाना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आए दिन इस क्षेत्र में दुर्घटना घटित हो रही है लखोली सहित कन्हारपुरी के आसपास के क्षेत्र में घनत्व जनसंख्या है। लखोली क्षेत्र के निवासियों सहित आसपास के गांव जंगलेश्वर, रवेली, खैर, भर्रेगांव, खैरा आदि के ग्रामीणों का कहना है कि कन्हारपुरी से लखोली नाका चौक तक अतिक्रमण ही नहीं हुए हैंअपितु बड़ी संख्या में मवेशी भी जगह-जगह डेरा जमाए रहते हैं उस पर से कुछ नशेड़ी भी तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन चलाते हुए आवाजाही करते हैं।
इससे भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और छोटी-मोटी दुर्घटनाएं आम बात है। फिर तो इस क्षेत्र में रेत, गिट्टी, मुरुम, सीमेंट आदि लोड डंफर, हाइवा, ट्रैक्टर, ट्रक आदि भारी वाहन की रफ्तार बनी रहती है। इस क्षेत्र में प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल आदि अनेक है। अतः विद्यार्थियों की आवाजाही बड़ी संख्या में रहती है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग अंतर्गत इस सड़क के चौड़ी कारण के साथ जगह-जगह आवश्यक स्थान पर गति अवरोध मनाने की मांग की है। शासन से इस मांग को पूरी करने बाबत हस्ताक्षर महा अभियान भी चलाई जाने के शुगबुगाहट भी।