
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फेंगल तूफान का असर दिख रहा है। रायपुर के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है। बस्तर संभाग के भी कई इलाकों में नमी बढ़ने के कारण हल्की बारिश हुई है। न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री के साथ बलरामपुर सबसे ठंडा और अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री के साथ दंतेवाड़ा सबसे गर्म है।
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के कारण अगले 3-4 दिन तक प्रदेश में नमी का असर रहेगा। अगले 2-3 दिन तकप्रदेश में मौसम ठंडा और गर्म बना रहेगा। रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी, जबकि बादलों के कारण दिन का तापमान थोड़ा कम रहेगा।रायपुर में आज सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं।
दिन में हल्की ठंड महसूस होगी। रात का तापमान बढ़ने के कारण ठंड में कमी महसूस होगी। फंगल तूफान के असर से राजधानी में अगले दो- तीन दिन मौसम में बदलाव रहेगा। शनिवार की सुबह से आसमान में हल्के बादल रहे। इस वजह से दिन का तापमान ज्यादा बढ़ नहीं पाया। चेन्नई, 01 दिसंबर (वार्ता) चक्रवाती तूफान फेंगल रविवार को ये कमजोर होकर एक दबाव में बदल गया और इसके और कमजोर होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में पिछले 12 घंटों के – दौरान यह लगभग स्थिर रहा। तूफान कमजोर होकर गहरे दबाव में तब्बदील गया है और आज 1130 बजे से पुड्डुचेरी के करीब अक्षांश के पास एक ही क्षेत्र में केंद्रित है, जो कि कुड्डालोर से 30 किमी उत्तर, विल्लुपुरम से 40 किमी पूर्व और हैं. 120 किमी चेन्नई के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में है। इसके बहुत धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान उत्तरी तमिलनाडु में दबाव का क्षेत्र बनकर धीरे-धीरे कमजोर होने का अनुमान है।