राजनांदगांव : लखोली में विशाल रक्तदान एवं भव्य दीपयज्ञ का आयोजन संपन्न…

राजनांदगांव । श्री प्रज्ञा मंडल लखोली के द्वारा आयोजित महायज्ञ में गायत्री परिवार स्वास्थ्य आंदोलन के तहत सामाजिक तक द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें मेडिकल कॉलेज की टीम यहां पहुंची थी। जिसमें 23 यूनिट रक्त दान हुआ है। इस शिविर को सफल बनाने में स्थानीय युवा डॉ योगेश साहू, उमेश साहू, लोकेंद्र साहू, कमलेश नीलेश, रोशन साहू ,दिनेश,दीपेश,खेमचंद साहू प्रवीण साहू मोनिता साहू, प्रिया सरला, साहू का सहयोग रहा।मेडिकल कॉलेज टीम से डॉ विवेक राठिया, डॉ भानुप्रताप, कौशल प्रसाद, मोरज साहू ,सुरेंद्र, मनीषा,नर्स दीदी ममता साहू ,राकेश सिन्हा कामिनी बसु उपस्थित पहुंचे थे। मेडिकल टीम का भी मंत्र दुपट्टा श्रीफल तथा मोमेंटो से सम्मान किया गया। सभी रक्त दाताओं को पूरे आयोजन समिति की ओर से प्रशंसा के शब्द कहे गए शुभाशीष दिया गया
9 कुंडी गायत्रीय महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण कथा के तीसरा दिवस आज सुबह गायत्री महायज्ञ में जन्म दिवस संस्कार ,विद्या आरंभ संस्कार भी कराया गया।जिसमें नगर एवं गायत्री परिवार के परिजन बड़ी संख्या में लोग आकर गायत्री यज्ञ में आहुति दिए।आज सामाजिक और रचनात्मक कार्य करते हुए श्री राम प्रज्ञा मंडल लखोली की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था जिसमें 23 लोगों ने रक्तदान कर अपनी रक्त देकर लोगों के जीवन के लिए योगदान दिए। सभी रक्त दाताओं को श्री फल और गायत्री मंत्र दुपट्टा श्री फल से सम्मान किया गया। प्रज्ञा टोली की टीम में मुख्य वक्ता सुरेश यादव,रोशन निषाद,नितेश वैष्णव,जागेश्वर यादव जी है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद दुलारी साहू, भागचंद साहू, मनीष साहू एवं पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे का विशेष योगदान रहा।

संध्या काल में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें 11 00 दीप जलाकर लोगों को दीप यज्ञ की बारे में बताया गया कि साधन सुविधाओं के अभाव में भी हम यज्ञ हवन कर सकते हैं इस दौरान सभी माता बहने अपने घर थाली में दीप सजाकर लाये थे। हजारों दीप से एक साथ संध्या आरती किया गया। पूर्व दिवस में संध्या बेला पर वीडियो प्रदर्शनी किया गया जिसमें परम पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का जीवन परिचय, शांतिकुंज हरिद्वार का दर्शन ,व्यसन मुक्ति,” व्यसन से बचाव सृजन में लगाओ” ‘ मांसाहार’ आदि के बारे में वीडियो दिखाकर लोगों को इसके दुष्प्रभाव व दुष्परिणामों के बारे में बताकर शाकाहार और व्यसन मुक्ति की ओर एक कदम बढ़ाने का निवेदन किया गया ।इस पूरे कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सभी लोग व नगर वासी बढ़ चढ़कर अपनी सेवा और सहभागिता दे रहे हैं। जिसमें गायत्री परिवार से मुरलीधर चौधरी,भागवत शिवारे,देवेंद्र साहू, मीता ठक्कर,अहिल्या साहू, ढाल सिंह साहू,गौकरण बसु,सालिक राम,कन्हैया सिन्हा,अश्वनी शिवारे,संध्या राणा,कामिनी बसु,सविता चंद्राकर,शकुंतला वर्मा,गीता साहू,हिरेंद्र ठक्कर थे। उक्त जानकारी युवा प्रकोष्ठ से गौकरण बसु द्वारा दिया गया ।