सूरजपुर : कृषक उन्नति योजना बनी वरदान, बोनस में वाचस्पति का परिवार हुआ खुशहाल…

सूरजपुर/05 दिसंबर 2024/ कृषक उन्नति योजना से प्राप्त बोनस की खुशी जिले के विकास खण्ड भैयाथान से लगे ग्राम जमड़ी निवासी वाचस्पति चौबे के चेहरे पर देखी जा सकती है। वाचस्पति चौबे ने बताया कि उनकी कुल भूमि 14.20 हे. है, जिसमें 10.79 हे. में धान की खेती करते हैं

गत वर्ष चौबे के द्वारा 399 क्विं. धान विक्रय करने के बाद छत्तीसगढ़ शासन के
कृषक उन्नति योजना के तहत प्राप्त एकमुश्त 359100.00 राशि प्राप्त हुई। इस धनराशि से चौबे ने 10 एकड़ भूमि में फेंसिंग कराया जिससे धान के अलावा अन्य सब्जी की खेती की जा सके। इतना ही नहीं, इस बोनस की राशि से चौबे ने अपनी भांजी की शादी भी धूमधाम से की और अपने मां के आंख का ऑपरेशन भी कराया।


कृषक उन्नति योजना से आर्थिक लाभ लेने से चौबे बहुत उत्साहित है। इस वर्ष भी चौबे द्वारा वृहद स्तर पर धान की खेती की गई है एवं इस वर्ष ज्यादा आय प्राप्त करने की उम्मीद है। इसके लिए चौबे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ शासन एवं कृषि विभाग के लिए आभार व्यक्त किए है।