बस्तर : मौत से पहले मां ने कहा-घर लौट आ बेटा…

नकाउंटर में ढेर नक्सली लीडर दामोदर की मां का वीडियो वायरल

जगदलपुर, 19 जनरवरी। छत्तीसगढ़ के/ दक्षिण बस्तर में 16 जनवरी को पुलिस ने 18 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में 50 लाख रुपए के इनामी दामोदर की भी मौत हो गई है। अब दामोदर की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घर लौट आ दामोदर बेटा, मैं बूढ़ी हो गई हूं। मेरा सहारा तू ही है। अब तू आंदोलन छोड़ दे। सरकार और पुलिस से मैं बात करूंगी, तुझे कुछ नहीं होगा। हथियार डाल और मुख्यधारा में लौट आ। बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 1 महीने पुराना है। जब तेलंगाना पुलिस दामोदर के घर तड़ावाई पहुंची थी।

उस समय उसकी मां से दामोदर के नक्सल हिंसा का रास्ता छोड़ने अपील करवाई गई थी। लेकिन, मां की अपील के बाद भी दामोदर नहीं माना। उसने संगठन नहीं छोड़ा। अब एनकाउंटर में वह मारा गया है।

छत्तीसगढ़-तेलंगाना में था सक्रिय दरअसल, दामोदर तेलंगाना के मुलुगु जिले के तड़ावाई का रहने वाला श्र। वह नक्सलियों के बाल संघम से ही संगठन में जुड़ गया था। पिछले कई कई सालों से बस्तर के दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के सरहदी इलाके में सक्रिय था। माओवाद संगठन के एससीएम पद पर सक्रिय था। छत्तीसगढ़ पुलिस की तरफ से इसपर लगभग 50 लाख रुपए का इनाम था। दामोदर बड़े लीडर हिड़मा, सुजाता, विकास जैसे नक्सलियों की टीम में था।

इसकी सुरक्षा में 8 से 10 गार्ड रहते थे। एके-47 से लेकर एसएलआर और इंसास राइफल रखता था। वहीं तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आना- जाना करता था। माओवाद संगठन में ही एक महिला नक्सली से इसने शादी कर ली थी। दरअसल, 16 जनवरी को हुए इस एनकाउंटर में जवानों ने 12 माओवादियों के शव को रिकवर किया था।