राजनांदगांव : गुम बालिका को हैदराबाद से सकुशल लाया गया…

राजनांदगांव, 19 जनवरी। आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने एक गुम बालिका को हैदराबाद से अपनी सुरक्षा में लिया है। पुलिस बालिका से पूछताछ कर रही है।

गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव के नेतृत्व में धारा-363 भादंवि. की गुम नाबालिग बालिका को पुलिस ने ढूंढ निकाला। बालिका अपनें घर में बिना बताये कहीं चली गई थी।

आपरेशन आंध्र प्रदेश से मुस्कान के तहत पुलिस द्वारा लगातार उसे ढूंढा जा रहा था। 18 जनवरी को हैदराबाद बरामद किया गया है। गुम बालिका के कथन अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बालिका के मिलने पर बालिका के परिजनों द्वारा खुशी जाहिर करते हुये राजनांदगांव पुलिस का धन्यवाद किया गया है।