राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज के अश्लील वीडियो कांड पर बीजेपी मौन क्यों – छाबड़ा..

प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई, घटना के पीछे और कौन ?

राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वाशरूम में हुई अश्लील वीडियोकांड को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि नर्सिंग होम के टॉयलेट में एक आरोपी जो सफाईकर्मी का काम करता था उसके द्वारा विगत 14 जनवरी को मोबाइल से वीडियो रिकार्डिंग की घटना तो कालेज प्रबंधन की घोर लापरवाही का नतीजा है।

मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तत्काल प्राचार्य को इस विषय की जानकारी दी गई किन्तु 02 दिन बाद प्राचार्य द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की डीन को पत्र लिखा गया, जबकि इस तरह की घटना पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए थी। छाबड़ा ने कहा कि ऐसी घटना पर स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह व भाजपाइयों का चुप

रहना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है। वीडियो बनाने का यह घृणित कार्य कितने समय से चल रहा है, कितने वीडियो बनाकर, कितने को बेचा गया और कितने लोग ब्लैकमेल हो रहे होंगे ? यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि मेटास कंपनी के कितने लोग इस कार्य में लिप्त होंगे, इसका पता लगाना चाहिए।

डॉ. रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र में इस घटना के बाद भाजपाइयों ने इस घटना को गहराई से नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि जहां प्रेस क्लबबहू-बेटियों की इज्जत की बात हो, ऐसे विषय को तत्काल संज्ञान में लेकर बहुत बड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।