
राजनांदगांव। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव का अंतिम चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ। जिले के जनपद पंचायत डोंगरगांव क्षेत्र क्रमांक 11 से खुज्जी निवासी कांग्रेस प्रत्याशी रविकुमार साहू नवनिर्वाचित हुए।
वे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक भोलाराम साहू के पुत्र हैं।जनपद पंचायत क्षेत्र के अधीन आने वाले ग्राम नवागांव, बडभूम, करेठी, खुज्जी के मतदाताओ ने साहू के पक्ष में मतदान कर विजय श्री दिलाया।
रविकुमार साहू के विजयश्री होने पर उनके समर्थकों एवं क्षेत्रवासियो ने फूलमाला पहनाकर, ग़ुलाल लगाकर,मुंह मीठा कराकर स्वागत अभिनंदन किया। रविकुमार साहू ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से कहा कि जनपद पंचायत सदस्य रूपी विजय के लिए आपका आशीर्वाद से ही संभव हो सका है
आपका आशीर्वाद ही मेरा बल है आप सभी का आशीर्वाद सहयोग का मार्गदर्शन मुझे इसी तरह बनाए रखें पुन: सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों,मतदाताओं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले महानुभावों को सादर प्रणाम सहित हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं।