
653 वोटो से विजयी हुई
राजनांदगांव।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 17 फरवरी को ग्राम पंचायत बघेरा में पंच,सरपंच,जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ। ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया यहां सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमा रहे थे जिसमें ऐश्वर्या हरीश देशमुख ने सर्वाधिक मत प्राप्त कर सरपंच चुनी गई।
1850 मतदाता मे 1697 वोट पढ़े,जिसमे ऐश्वर्या हरिश देशमुख को 1091 वोट पड़े और 653 वोटो से विजयी हुई।उसके बाद गांव में विजय जुलूस निकाला गया महिलाओं ने भी आरती व फूल माला पहनाकर नवनिर्वाचित सरपंच ऐश्वर्या हरिश देशमुख का स्वागत अभिनंदन किया।
ऐश्वर्या हरिश देशमुख नवनिर्वाचित सरपंच ने कहा कि मेरे सभी परिवारजनों के वोट रूपी आशीर्वाद के बल पर सरपंच चुनाव में मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाकर विजयी बनाने के लिए आप सभी देवतुल्य जनता की अंतःकरण से आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती हूं।उन्होंने आगे कहा कि मेरे जीवन का क्षण क्षण और शरीर का कण-कण समस्त ग्रामवासियों के कल्याण हेतु समर्पित है हमारे गांव के सर्वांगीण विकास और हर नागरिक के जीवन को खुशहाल बनाने का लक्ष्य लेकर सदैव कार्य करती रहूंगी और आप सब की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगी मुझ पर विश्वास रखने के लिए आप सभी देवतुल्य मतदाताओं का हृदय की गहराईयों से आभार एवं धन्यवाद।यह जीत का श्रय गांव के युवा कार्यकर्ता, महिला वर्ग, एवं बुजुर्ग को जाता है।