
नगर के जी ई रोड में महावीर चौक के समीप 10 अप्रैल को एक आलू प्याज थोक व्यापारी पर प्राणघातक हमला कर दिया गया था। आज पुलिस ने उक्त मामले में तीन लोगों को एवं गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपियों में एक वाहन चालक सहित उसके दोस्त शामिल हैं।
थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के दूर गई गाह जारी की गई विज्ञप्ति में बताया कि 21वार को जी ई रोड, महावीर चौक के समीप स्थित आवत राम अशोक कुमार फर्म करण जवानी पिता अशोक कुमार नानी (37) पुरं प्राण घातक हमला कर किदिया गया था का शिकायत खुद टेन्ट पंडित करण कुमार तेजवानी ने दर्ज कराई थी की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल तहत दुकान में बजे दो पलमय दुकान के सामने धकारी करके कहीं चला गया। जब वह वापस आया
मालवाहक को हटाने को लेकर विवाद के बाद किया था हमला
तो करण ने उसे वाहन हटाने के लिए कहा। इसी बात पर नाराज अनुज ने अपने तीन साथियों के साथ दुकान में घुसकर मारपीट
शुरू कर दोनों आरोपियों ने गाली गलौच के साथ फों में इतना पीटा किरण की छाती पीठ हारी। सिर से खून निकालने पर उसे हॉस्पिटल से
जाया गया जहां उसे टांके लगाए गए। आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115 (2), 351 (2), 333, 3(5) भी एन एस का जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आज देर रात तीन आरोपियों लीलाधर साहू उर्फ अनुज पिता मनोज कुमार साहू (21), गोपी साहू पिता मनोज कुमार साहू (25) तथा पंकज यादव पिता बीरेंद्र यादव (25) सभी निवासी नंदई वार्ड नंबर 43 थाना बसंतपुर की घेराबंदी कर एकाता में जुर्म स्वीकार करने पर