उत्तर बस्तर कांकेर : सेजेस विद्यालयों में रिक्त पदों की भर्ती हेतु दस्तावेज सत्यापन 30 अप्रैल को…

उत्तर बस्तर कांकेर, 23 अप्रैल 2025/ जिले में संचालित 14 सेजेस विद्यालय अंतागढ़, आमाबेड़ा, भानुप्रतापपुर, कोरर, चारामा, हल्बा, दुर्गूकोंदल, कोड़ेकुर्से, हरनगढ़, बान्दे, कोयलीबेड़ा, नरहरपुर, सरोना, नरहरदेव में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय संविदा कर्मचारियों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का पात्र-अपात्र एवं दावा आपत्ति निराकरण उपरांत पदवार मेरिट सूची सह दस्तावेज सत्यापन 30 अप्रैल को पीएमश्री शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में प्रातः 09 बजे से किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि में मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने कहा गया है।