
राजनांदगांव।शहर से लगे ग्राम सिंघोला में अवैध शराब बिक्री करने वाले के हौसले बुलंद।
ग्राम सिंघोला में मां भानेश्वरी देवी शक्तिपीठ है और उज्जैन वाले महाकाल बाबा भी इसी ग्राम में विराजित है और जो शहर से लगा हुआ है।
जहां भक्ति की धारा बहती है वहां पर शराब कोचियो के हौसले बुलंद है।
ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियो ने बताया कि ग्राम सिंघोला में लगभग 10 जगह अलग-अलग जगह शराब बिक्री होती है। जिसको स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी भली भाती जानते हैं इस क्षेत्र के एक सांसद प्रतिनिधि भी है जो बीजेपी का है और राजनांदगांव विधानसभा का यह मुख्य ग्राम भी है जहां से भक्ति की धारा बहती है और जिसका विधायक तीन बार के मुख्यमंत्री एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ शासन के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का क्षेत्र है ऐसे में कोचियो के हौसले बुलंद, आखिर कौन कर रहा संरक्षण इन कोचिंगों का।
जहां भक्ति की धारा बहती है माता की शक्ति और बाबा महाकाल की भक्ति जहां पूरे क्षेत्र वासियों को गौरवन्वित करती है ऐसे ग्राम में अवैध शराब बिक्री होना और किसके संरक्षण में हो रहा है यह भी एक विचारणीय सोचनीय विषय है।
ग्राम सिंघोला वासियों ने नाम न छापने के शर्त में बताया कि लगभग 10 कोचिया इस ग्राम ग्राम में अवैध शराब बिक्री करते हैं।
ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस ग्राम में पूर्ण शराब बंदी अवैध शराब बिक्री को बंद किया जाए तीन बार के पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ शासन के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से ग्रामीण जन ने निवेदन किया है कि अवैध शराब कोचियो पर पूर्ण विराम लगाई जाए।