बालोद : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले भर में किया गया सघन वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन…

कलेक्टर, अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने

’एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत किया पौध रोपण

बालोद, 05 जून 2025 /विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम नाहंदा में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ’एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक, एसडीओ वनमंडल बालोद सुश्री डिम्पी बैस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक, रेडक्राॅस के वालिंटियर्स, बिहान की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पौध रोपण किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 08 बजे ग्राम नाहंदा के पौधरोपण स्थल में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने विधिवत् पूजा अर्चना कर पौधरोपण कर की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से पौधरोपण करने के पश्चात् उसकी देखभाल करने की अपील भी की। जिसके पश्चात् उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, समाज सेवी संस्थाएं, गणमान्य नागरिक, रेडक्राॅस के वालिंटियर्स, बिहान की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा औषधीय तथा वन उत्पाद संबंधी पौधों का रोपण वृहद रूप से किया गया। रोपे गए पौधों में हर्रा, बहेरा, अमलतास, हल्दु, मंडी, शीशम, बांस सहित अन्य प्रजाति के पौधे