राजनांदगांव: सुकुल दैहान के ढाबा गली मोहल्ले मे हो रही अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने ग्रामीणों ने लगाई गुहार…

राजनांदगांव। ग्राम पंचायत सुकुल दैहान के ग्रामीणजन आज बड़ी संख्या में पुलिस चौकी सुकुल दैहान  पहुंचकर थाना प्रभारी को पत्र सौंपते हुए  बताया कि अवैध रूप से संचालित ढाबा कसारी रोड में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में पत्र सौपा गया।

 ग्रामीण जनों ने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत सुकुल दैहान के कसारी रोड पर स्थित ढाबा सड़क के आजू-बाजू में स्थापित जहां पर अवैध रूप से खुलेआम टेबल में बिठाकर चखना के साथ शराब की बिक्री की जा रही है जबकि हमारे ग्राम पंचायत सुकुल दैहान में लगभग विगत 10 माह से लगभग पुलिस चौकी निरंतर संचालित है एवं हमारे ग्राम में सम्मानित व्यक्ति के होते हुए भी यह बात अशोभनीय है ग्राम पंचायत सुकुल दैहान की गली मोहल्ले में चिल्हर कोचियों द्वारा जो शराब की बिक्री करते हैं उसे पर भी कार्यवाही का रोक लगाए जाने की मांग ग्रामीणों ने रखी।

इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच सरस्वती चंद्रवंशी, उपसरपंच ईश्वरी साहू,कृष्णा कुमार, बसंती, पूर्णिमा साहू, लछवंतीन, विमला, धान बाई, चंद्रिका,शिवकुमार, जयकरण यादव सहित समस्त पंचगण एवं महिलाए व ग्रामीण जन संख्या में उपस्थित रहे।