गौरेला पेंड्रा मरवाही : बिना अनुमति के उत्खनन करने पर बोरवेल जप्त…

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 14 जून 2025/ पेंड्रा तहसील के ग्राम आमाडॉड में बिधुन यादव पिता जयसिंह द्वारा बिना अनुमति के कृषि कार्य हेतु बोर उत्खनन कराने पर भारत बोरेवेल्स पेण्ड्रा को मौके पर जब्त कर अमरपुर में रक्षित आरक्षी केंद्र के सुपुर्द किया गया है। जप्ती की कार्रवाई  एसडीएम पेंड्रारोड ऋचा चंद्राकर एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।