उत्तर बस्तर कांकेर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास में सांसद श्री नाग होंगे शामिल…

उत्तर बस्तर कांकेर, 20 जून 2025/ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शनिवार 21 जून को किया जाएगा।

आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार इस बार ‘योग संगम’ तथा ‘हरित योग’ की थीम पर आधारित योगाभ्यास कराया जाएगा। जिला स्तर पर सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम पीएमश्री नरहरदेव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सुबह 6.45 बजे से आयोजित किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग सहित वरिष्ठ नागरिक एवं प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी व एनएसएस, स्काउट गाइड, विद्यार्थी तथा नागरिकगण उपस्थित रहकर एक साथ सामूहिक योगाभ्यास करेंगे।