
डोंगरगांव । नगर के किल्लापारा में बीते दिवस अपने गहनों को चमकाने के लालच में एक महिला ठगी की शिकार हो गई। ठगों ने उसे झांसे में लेकर लगभग ढाई लाख के सोने के कंगन पार कर दिये। नगर में एक लम्बे समय बाद इस तरह की ठगी की घटना हुई है, जिससे इस तरह की ठगी को अंजाम देने वालों के अंचल में सक्रिय होने को बल मिल रहा है।
पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार स्थानीय किल्लापारा वार्ड नं. 2 निवासी एक महिला घर पर थी, घर का दरवाजा खुला हुआ था। तभी दिन के लगभग 11.45 बजे एक ठिगना सा आदमी, जो काला रंग का साईड बैग लटकाये हुए घर के अंदर आया और उसने अपने आपको एक कंपनी का जादभी बताते हुए कहा कि वह सोना-चांदी चमकाने का पाउडर फ्री में प्रचार के लिए देता है।महिला ने मना भी किया, परन्तु उसने महिला को झांसे में लेकर पहले घर के तांबे के बर्तन को चमकाया। उसके बाद महिला द्वारा हाथ में पहने हुए सोने के अंगुठी और पैर में पहने हुए चांदी के पायल को चमकाया। इसके बाद उसने हाथ में पहने सोने की चुड़ी और कंगन को साफ करने के लिए मांगा।
तब महिला ने अपने हाथ में पहने चार नग सोने की चुड़ी व दो नग सोने के कंगन को निकाल कर उसे दे दिया। इसके बाद उसने पानी बदलने कहा तब महिला द्वारा घर के अंदर से एक डिब्बा में पानी लेकर आयी, तब पानी में ठग द्वारा कुछ केमिकल, हल्दी पाउडर और गेरूवा रंग का पाउडर डाला और उस डिब्बा के ढक्कन को बंद कर दिया और महिला को बोला कि इसमें चुड़ी और कंगन को डाल दिया हूँ। इसे आग में थोड़ी देर गरम करके ठंडा होने के बाद ब्रश मारकर पहन लेना कहकर महिला कोडिब्बा थमा दिया। उसी समय एक और व्यक्ति जो लम्बा कद काठी का हाथ में कागज की फाईल जैसे रखे हुए आया और मुझसे दस्तखत करने बोला और अपने पेन कागज से मुझसे दस्तखत करवाये, फिर दोनों चले गये।
उनके जाने के बाद महिला ने जब टिफिन डिब्बा को गरम करने के बाद थोड़ी देर बाद खोलकर देखी, तो उसमें सोने का कंगन और चुड़ी नहीं था। तब महिला को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने अपने साथ हुये घटना की जानकारी परिवारजनों को दी। पश्चात् पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। दर्ज रिपोर्ट अनुसार 6 नग चूड़ी व कंगन का कुल वजन 71.370 ग्राम, लगभग ढाई लाख की कीमत है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ठगों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 3 (5), 318 (4) व 329 (4) के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।