राजनांदगांव : मोहल्ले में हुडदंग करने वालों की विरुद्ध कार्रवाई…

थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही ।
मोहल्ले में हो-हुडदंग करने वाले अनावेदको विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् की गई कार्यवाही।
अनावेदकगणों को गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.
लंबे अरसे से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.

नाम अनावेदकगण –

  1. पवन कुमार भट्ट पिता घनश्याम भट्ट उम्र 26 साल निवासी बडे कुसमी वार्ड नं0 05 थाना डोंगरगढ, जिला
    राजनांदगांव।
  2. राहुुल सोनकर पिता स्व0 मोतीलाल सोनकर उम्र 36 साल निासी सोनकरपारा नंदई थाना बसंतपुर जिला
    राजनांदगांव

नाम गिरफ्तारी वारंटी:- 01.. देवा सोनकर पिता जयलाल उम्र 30 साल निवासी नंदई चौक राजनांदगांव थाना
बसंतपुर
02. अक्षय निषाद पिता अशोक निषाद वार्ड नं0 40 बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला
राजनांदगांव ।इस प्रकार है कि प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.07.2025 को यह अपने आटो में सवारी भर रहा था। उसी समय कलकत्ता बिरयानी सेंटर के सामने और सवारी का इंतजार कर रहा था। उसी समय लोधी बस के कन्डक्टर पवन आया और इसे बस की सवारी को आटो में बैठा रहा है कहकर इसे अश्लील गाली गुप्ता कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं हाथ मेें रखे धारदार नुकिला चीज से इसके बाये गाल में मारकर चोट पहुॅचाया है रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 327/2025 धारा 296,351(2),115(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी पवन कुमार भट्ट पिता घनश्याम भट्ट उम्र 26 साल निवासी बडे कुसमी थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव का गिरफ्तार कर जामनत मुचलका पर रिहा किया गया। जमानत पर छूटने के पश्चात पवन भट्ट पुनः वाद विवाद कर लडाई झगडा पर उतारू हो गया। पुलिस पार्टी को सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅचकर समझाईश दिया गया जो नही मानने पर अनावेदकगणो को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा नंदई चौक में राहुल सोनकर द्वारा हो-हुल्लड करने की सूचना पर मौके पर पुलिस पार्टी पहुॅचकर अनोवदक राहुल सोनकर पिता स्व0 मोती लाल सोनकर उम्र 36 साल निवासी सोनकरपारा नंदई थाना बसंतपुर को मौके से गिरफ्तार कर दोनो अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिंबंधात्मक धाराओ के तहत् कार्यवाही कर आरोपीगणो को माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

        इसी प्रकार लंबे अरसे से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी 01.. देवा सोनकर पिता जयलाल उम्र 30 साल निवासी नंदई चौक राजनांदगांव थाना बसंतपुर 02. अक्षय निषाद पिता अशोक निषाद वार्ड नं0 40 बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

        उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. मनमोहन साहू, प्र0आर0 महेन्द्र साहू, आरक्षक कुश  बघेल एवं आरक्षक आशीष मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही है।