कोरिया : मुख्यमंत्री के प्रवास स्थल ग्राम छिंदिया में 30 जुलाई को लगेगा शिविर…

विभिन्न विभागों के स्टॉल, जनसमस्याओं के निराकरण और योजनाओं की जानकारी का मिलेगा लाभ

कोरिया 29 जुलाई 2025 / सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के ग्राम छिंदिया प्रवास को यादगार बनाने के 30 जुलाई को यहां सुशासन तिहार के अंतर्गत विभागीय संयुक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री साय ने 8 मई 2025 को ग्राम छिंदिया का आकस्मिक दौरा किया था, जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी थीं और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं। उन्होंने ग्रामीणों को समस्याओं के त्वरित निराकरण का भरोसा दिलाया था। इस कड़ी में 30 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत छिंदिया में सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पूर्व में प्राप्त आवेदनों पर की गई विभागीय कार्यवाही की भी जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी।

शिविर के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं, जिनमें टेंट, प्रकाश, साउंड, पेयजल, स्वास्थ्य, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक गतिविधियां, विभागीय स्टॉल, विद्युत व्यवस्था आदि शामिल हैं। शिविर स्थल पर विभागीय व्यवस्थाओं के निरीक्षण एवं समन्वय की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की होगी, शिविर हेतु नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बैकुण्ठपुर होंगे और सहायक नोडल के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर कार्य करेंगे।  

जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं ।