

राजनांदगांव 30 जुलाई 2025। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सोमनी द्वारा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सांकरा में वित्तीय समावेशन एवं संतृप्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा प्रधान कार्यालय वडोदरा से श्री मनोज कुमार, अंचल कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा रायपुर से श्री संदीप मान व श्री दीपक मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग से उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री जय प्रकाश नारायण विशेष रूप से उपस्थित थे। शिविर में बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा के लिए जनधन खातों के महत्व, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई और इन योजनाओं से समाज को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। शिविर में बताया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा सार्वजानिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होने के नाते जनसामान्य, समाज एवं देश को बैंक से जोडऩे के लिए जिम्मेदारी भी बड़ी है।
शिविर में बताया गया कि वित्त विभाग भारत सरकार 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक वित्तीय संतृप्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 8-10 साल पुराने जनधन खाते में केवाईसी पेंडिंग वाले खाते में डीबीटी के माध्यम से किसी भी योजना का पैसा निकाल नहीं पाएंगे तथा खाताधारक शासन की योजनाओं का लाभ भी नहीं ले पाएगे। शिविर में बताया गया कि विपरीत समय में वित्तीय स्थिरता के लिए बीमा योजना लाभदायक है। इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक, आरसेटी एवं उच्चतर माध्यमिक पाठशाला सोमनी के बच्चों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से बीमा की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सोमनी द्वारा ग्राम ईरा निवासी श्रीमती धनेश्वरी साहू को उनके पति की मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रूपए की राशि का चेक प्रदान किया गया। साथ ही सखी-सहेली, जय मां सरस्वती, जय अम्बे एवं जय शारदा माँ स्वसहायता समूह को एसएचजी ऋण की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। शिविर में जनप्रतिनिधि, बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।