राजनांदगांव : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक संपन्न…

राजनांदगांव 30 जुलाई 2025। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष राजनांदगांव में जिला पंचायत-सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, खादी एवं ग्रामोद्योग की योजना तथा अन्य शासकीय योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के आय-व्यय का एवं पूर्व बैठकों के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला पंचायत-सामान्य प्रशासन समिति के सदस्यग एवं जिला पंचायत के स्थायी समिति के सभापति श्री प्रशांत कोड़ापे, श्रीमती देवकुमारी साहू, श्रीमती किरण बारले, बीरम मंडावी, श्रीमती अनीता मंडावी, श्री गोपाल सिंह भुआर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, उप-संचालक पंचायत श्री देवेंद्र कुमार कौशिक, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।