
राजनांदगांव । मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कान्ता प्रसाद चौकी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.07.2025 को सुबह 09ः30 घर से उसके बच्चे 01. एंजल शाडिल्य पिता कान्ता प्रसाद उम्र 12 वर्ष, 02.सुधीर शाडिल्य पिता कान्त प्रसाद उम्र 08 वर्ष, 03.प्रफुल शडिल्य पिता कान्ता प्रसाद उम्र 06 वर्ष, जो ग्राम तुमडीबोड अपने घर से बिना बताये कही चले गये है, शाम तक बच्चे घर नही आने पर प्रार्थी के पिता के द्वारा बताने पर बच्चो का पता तलाश आसपास के स्थान, रिस्तेदार, नागबहारा मंदिर, पुराना घर, स्कुल में बच्चो का पता तलाश नही मिलने पर तीनो बच्चो को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 350/25 धारा 137(2)bns पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग जिला राजनांदगांव अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा , के दिशानिर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र नायक, के मार्गदर्शन से चौकी प्रभारी तुमडीबोड श्री दिलीप पटेल के नेतृत्व मेें टीम गठित कर अपृहताओं का पता तलाश किया जा रहा था जो कि अपृहत बालक का राजनांदगांव रानी सागर दरगाह के पास अपने चाचा के घर होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ का एक टीम अपहृता बच्चो के पता तलाश हेतु रवाना किया गया जो, अपहृता बच्चे को ऑपरेशन मुस्कान का अन्तर्गत 03 बच्चो को महज 06 घण्टे के भीतर बरामद किया गया जो अपने घर से राजनांदगांव घुमने के लिये अपनी मर्जी से बिना किसी को बताये घर से चला जाना बताये। बच्चो के परिजनों द्वारा राजनांदगांव पुलिस को आभार व्यक्त करते हुए बहुत प्रसन्न हुए।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री दिलीप पटेल, प्र0आर0 1206 लोकनाथ वर्मा, आर0 494 चन्द्रशेखर यादव, आर0 227 संजय यारदा, कमल नेताम तथा सभी थाना स्टाफ चौकी तुमडीबोड का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा।