45 दिव्यांग बच्चों को किया गया सहायक उपकरण का वितरण
66 बच्चों का बनाया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र
विकासखंड स्तरीय शिविर 4 अगस्त से 13 अगस्त तक राजनांदगांव 30 जुलाई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 दिव्यांग बच्चों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण ट्रायसिकल, व्हील चेयर, वाकर, श्रवण यंत्र, एमआर किट, एमएसआरडी किट, ब्रेल किट एवं थेरेपी किट का वितरण किया गया। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय के विशेष चिकित्सकों द्वारा 66 बच्चों का दिव्यांगता आंकलन कर पात्रता अनुसार दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया। नेत्र रोग वाले बच्चों का मेडिकल कालेज हास्पिटल में परीक्षण कराने हेतु रेफर किया गया। जिसमें परीक्षण पश्चात प्रमाण पत्र बनाया जा सके। दिव्यांग बच्चों के लिए 4 अगस्त 2025 को छुरिया विकासखंड, 6 अगस्त 2025 को डोंगरगांव विकासखंड एवं 13 अगस्त 2025 को डोंगरगढ़ विकासखंड में विकासखंड स्तरीय मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास कुमार सिंह बघेल, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीष ब्यौहरे, एडीपीओ श्री पीआर झाड़े, एपीसी श्री केपी विश्वकर्मा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्री राजू राम साहू, बीआरपी समावेशी शिक्षा श्रीमती देवकी सिंह, श्रीमती पूजा गुप्ता, सुश्री यशेदा रेड्डी, सुश्री नसरीन खान, श्रीमती सीमा भावते तथा जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. बीके बनर्जी, डॉ. अनिल महाकालकर, डॉ. राकेश रामटेके, डॉ. भानुप्रिया चौधरी एवं डॉ. बीएल तुलावी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित थे। दिव्यांग बच्चे अपने पालकों व अभिभावकों के साथ शिविर में शामिल हुए।