
थाना बोरतलाव पुलिस ने नाबालिक बालिका को हैदराबाद से किया बरामद
आरोपी द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसला, भगाकर करता रहा लगातार लैगिंक शोषण
आरोपी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में
नाम आरोपी यशवंत वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 26 साल निवासी उरईडबरी ओपी चिचोला, थाना छुरिया
राजनांदगांव । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ग्राम बांसपहाड का दिनांक 16/06/2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक बेटी दिनांक 14/06/2025 से लापता है, घर से बिना बताये कही चली गई है, निश्चित ही कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कही ले गया होगा कि रिपोर्ट पर अपराध धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई । मामले की गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग जिला राजनांदगांव के निर्देशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री आशीष कुंजाम के दिशा निर्देश में ,थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के द्वारा प्रार्थी एवं गवाहो का पूछताछ कर विस्तृत कथन लेख किया गया, जो जानकारी मिली की ग्राम उरईडबरी निवासी यशवंत वर्मा पिता रमेश वर्मा उम्र 26 साल नाबालिक लडकी को अपने साथ ले गया है, जो वर्तमान में हैदराबाद में लूक-छिपकर रह रहा है , सायबर सेल राजनांदगांव से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर थाना बोरतलाव से टीम सउनि गोकुल सोनकर के साथ रवाना किया गया ।
जो हैदराबाद चंदन नगर हाफिसपेंट कोण्डापुर से नाबालिक लडकी को आरोपी यशवंत वर्मा के कब्जे से बरामद किया गया एवं सुरक्षित लाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया । पूछताछ में नाबालिक लडकी के द्वारा बताया गया कि आरोपी उसे अपने साथ पहले डोगरगढ बम्लेश्वरी मंदिर मे ले जाकर मांग में सिंदूर डालकर एवं मंगलसूत्र पहनाकर विवाह किया, एवं उसे हैदराबाद ले जाकर पत्नि बनाकर रखा था, जो प्रकरण में नाबालिक लडकी का लैगिंक शोषण किया जाना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 64(ड), 87 BNS 4,6 पोक्सो एक्ट जोडी गई, आरोपी को गिर0 कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, सउनि गोकुल सोनकर आर0 428 वेदप्रकाश रत्नाकर, महिला आर0 941 सुषमा मराठे डोगरगढ की सराहनीय योगदान रहा ।