
आज मोतीपुर से निकलेगी बाबा श्री महाकाल जी की सावन पालकी यात्रा

राजनांदगॉव । महाकाल सेना राजनांदगॉव के द्वारा बाबा श्री महाकाल पालकी यात्रा आज 31 जुलाई गुरूवार को दोपहर 01 बजे से स्थानीय बजरंगपुर नवागॉव, मोतीपुर, तुलसीपुर एवं लेबर कॉलोनी क्षेत्र में, भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप में, पूरे भव्यता के साथ भक्तिपूर्ण एवं गरिमामय माहौल में हर्षोल्लास से निकाली जायेगी। इस सावन पालकी यात्रा में आयोजन समिति के महाकाल भक्तगण पवन डागा, महापौर राजनांदगॉव मधुसूदन यादव, छ.ग.टूरीज्म बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष पारस टोपेन्द्र वर्मा, पार्षदगण सावन वर्मा, मनोहर यादव, कमलेश बंधे, राजेश (राजू) डागा, रिभय मधुसूदन यादव, अशोक चौधरी, ऋषिदेव चौधरी, रणविजय प्रताप सिंह, राजेन्द्र यादव, मदन मंटू यादव, नरेन्द्र (मुन्ना) यादव, लाला यादव, राजेन्द्र जैन बंटू, किसुन यदु, आलोक बिंदल, संतोष पिल्ले, शिव श्रीवास्तव, मनीष जैन, समीर श्रीवास्तव, विश्वेन्द्र प्रताप सिंह, अवधेश झा एवं साथीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
महाकाल सेना के रिभय मधुसूदन यादव ने बताया कि बाबा श्री महाकाल चन्द्रमौलेश्वर की दिव्य सवारी नगर भ्रमण हेतु पालकी यात्रा के रूप में आज 31 जुलाई दोपहर 01 बजे स्थानीय बजरंगपुर नवागॉव स्थित श्याम रेसीडेंसी के समीप शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत सुभाषक्लब, गणेशपारा, शीतलापारा होते हुए ममतानगर, ठाकुर गुलाबसिंह मार्ग, लेबर कॉलोनी से होते हुए तुलसीपुर संगम चौक में सावन पालकी यात्रा विश्राम लेगी, जिससे इन क्षेत्रों के वार्डवासियांें एवं धर्मप्रेेमी जनता में भारी उत्साह एवं हर्ष का माहौल बना हुआ है।
महाकाल भक्त पवन डागा ने बताया है कि आज की महाकाल यात्रा नगरवासियों के लिये बाबा महाकाल के आशीर्वाद के साथ साथ बहुमुखी समागम का संदेश देगी, जिसमें धर्मानुराग, देशभक्ति, समाजिक एकता, पर्यावरण जागरूकता, स्वच्छता जागरूकता, छत्तीसगढ़ महतारी के कला एवं सांस्कृितक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। बाबा की पालकी यात्रा में नगर को स्वच्छ बनाने एवं एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पौधो के वृक्ष बनने तक सुरक्षा की अपील की जायेगी।
बाबा महाकाल की सावन पालकी शोभा यात्रा में आज विभिन्न श्रंृगार एवं वेशभूषाओं में सजीव शिव परिवार तथा शिवगण दर्शकों के आकर्षण का केन्द्रबिन्दु रहेंगे। विभिन्न वार्ड एवं समाज के शिवकृपापात्र भक्तजनों द्वारा बाबा की पालकी यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत सत्कार एवं पूजा अर्चना की जायेगी। प्रभू अपनी पालकी शोभा यात्रा में उपस्थित भक्तजनों पर कृपादृष्टि डालकर उनको मनवांछित आशीर्वाद प्रदान करेंगे और उनके कष्ट हरेंगे। आयोजन समिति ने संस्कारधानी के शिवभक्तों एवं धर्मावलम्बीजनों से बाबा श्री महाकाल जी की सावन पालकी यात्रा के इस पड़ाव में सपरिवार उपस्थित रहकर श्री महाकालकृपा का पुण्यफल प्राप्त करने की अपील की है।
बाबा की पालकी यात्रा से जुड़ी प्राचीन धार्मिक मान्यता
ऐसी प्राचीन धार्मिक मान्यता है की उज्जैन नगरी के राजा बाबा महाकाल स्वयं प्रभु श्री चंद्रमौलेश्वर के अपने दिव्य स्वरूप में सावन के पवित्र महीने में अपने भक्तों एवं प्रजाजनों को दर्शन देकर उनका दुःख हरने एवं उनकी पीड़ा निवारण करके उन्हें मनवांछित आशीर्वाद देने के लिये नगर भ्रमण करते हैं। उस समय जो भी भक्त और प्रजा सच्चे मन से उनकी शोभायात्रा में उपस्थित होकर बाबा के दिव्य स्वरूप का दर्शन करते हैं, प्रभु उन भक्तों पर अपनी विशेष कृपादृष्टि प्रदान कर उन्हें मनोवांछित पुण्यफल प्रदान करते हैं और उनके जीवन के सारे कष्ट हर लेते हैं। संस्कारधानी नगरी में इस तरह की सावन पालकी शोभायात्रा का आयोजन शिवभक्तों द्वारा किया जा रहा है, जो हमारे शहर एवं प्रदेश के साथ साथ सनातनी अनुयायियों के लिये भी अत्यंत हर्ष, गौरव एवं सौभाग्य का विषय है।