

राजनांदगांव। दिनांक 31 जुलाई 2025 को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजनांदगांव रेंज श्री अभिषेक शांडिल्य ने एस.डी.ओ.पी. कार्यालय डोंगरगढ़ का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने नक्सल प्रभावित कन्हारगांव और कोठीटोला स्थित आईटीबीपी बेस कैम्पों का भ्रमण कर अधिकारियों एवं जवानों से मुलाकात की तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
आईजी शांडिल्य के डोंगरगढ़ आगमन पर एसडीओपी श्री आशीष कुंजाम द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में संधारित दस्तावेज, रजिस्टरों की स्थिति और लंबित शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण, दस्तावेजों के सुव्यवस्थित संधारण एवं कार्यालय परिसर की स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण उपरांत आईजी शांडिल्य व एसपी मोहित गर्ग ने नक्सल प्रभावित कन्हारगांव और कोठीटोला स्थित आईटीबीपी बेस कैंपों का दौरा किया। उन्होंने वहां कार्यरत जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही नक्सल मोर्चे पर डटे जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
बेस कैंप कन्हारगांव में एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम, थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेंद्र शाह, चौकी प्रभारी निरीक्षक ढाल सिंह उपस्थित रहे। वहीं कोठीटोला बेस कैंप में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक विजय मिश्रा और थाना प्रभारी बोरतलाव अवनीश श्रीवास मौजूद थे।
आईजी शांडिल्य ने कैम्प परिसरों, भवनों और संसाधनों का निरीक्षण करते हुए कहा कि नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आईटीबीपी, जिला पुलिस बल और थानों के बीच समन्वय और आसूचना आदान-प्रदान जरूरी है। उन्होंने नक्सलियों के विरुद्ध रणनीतिक रूप से कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और एसडीओपी आशीष कुंजाम लगातार साथ रहे, जिससे दौरे को प्रशासनिक दृष्टि से गंभीरता और मजबूती मिली।