राजनांदगांव: गर्मी में पेयजल संकट, सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप—शासन से की गई सख्त कार्रवाई की मांग…

राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ | ग्राम पंचायत बहनी में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। सरपंच श्री जय कुमार सोनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पंचायत सदस्यों ने कलेक्टर राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें शासन की राशि के दुरुपयोग की जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

ज्ञापन के अनुसार, सरपंच द्वारा गांव में पेयजल की आपूर्ति मनमाने ढंग से की गई है। उन्होंने स्वयं के ट्रैक्टर और टैंकर से जल परिवहन कर पेयजल आपूर्ति का कार्य किया, जबकि ग्रामीणों को पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं की गई। साथ ही जितनी मात्रा में पानी पहुंचाया गया, उसका बिल भी किसी अन्य व्यक्ति के नाम से प्रस्तुत किया गया, जो कि नियमों के विरुद्ध है।

पंचायत सदस्यों ने इस कृत्य को शासन की राशि का दुरुपयोग बताते हुए संबंधित अधिकारी एवं प्रशासन से मांग की है कि सरपंच के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए एवं मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए।