राजनांदगांव गौरी नगर ओवरब्रिज पर हादसा : रेलवे फाटक पार करते ही अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, चालक बाल-बाल बचा…

राजनांदगांव गौरी नगर ओवरब्रिज पर हादसा : रेलवे फाटक पार करते ही अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, चालक बाल-बाल बचा…

राजनांदगांव, 31 जुलाई 2025। शहर के गौरी नगर ओवरब्रिज क्षेत्र में आज एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब एक कार अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक पार करते ही नाले में जा गिरी। बताया जा रहा है कि चालक जल्दबाज़ी में फाटक पार कर रहा था, इसी दौरान वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बगल के नाले में जा समाई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची राहत टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से वाहन को बाहर निकाला। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गनीमत रही कि चालक को गंभीर चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

घटना के कारण गौरी नगर ओवरब्रिज और आसपास के क्षेत्रों में लम्बा जाम लग गया, जिससे राहगीरों और स्कूली वाहनों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था को संभाला और स्थिति को सामान्य किया।

स्थानीय लोगों ने इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के पुख्ता इंतज़ाम और रेल फाटक पर सुरक्षा उपायों की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।