
राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने फरार स्थायी व गिरफ्तारी वारंटी के साथ-साथ मोहल्ले में हुल्लड़ मचाने वाले दो असामाजिक तत्वों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की है। पुलिस की इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में अंजाम दिया गया।
दिनांक 31 जुलाई 2025 को थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने इलाके में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की तलाश शुरू की। कार्रवाई के दौरान टीम ने:
- स्थायी वारंटी
भूषण उइके, पिता मनोज उइके, उम्र 23 वर्ष, निवासी नंदई अखाड़ा कोठी, हनुमान मंदिर के पास को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
- गिरफ्तारी वारंटी
अलोक यादव, पिता प्रकाश यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी नंदई चौक, राजनांदगांव को भी गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इसके अतिरिक्त, थाना क्षेत्र के राजीवनगर और क्लब चौक में सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग व हो-हुल्लड़ मचाने की शिकायत पर दो अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं:
- अनावेदकगण
सुनील यादव, पिता जयराम यादव, उम्र 32 वर्ष, निवासी राजीवनगर, वार्ड क्रमांक 42
सूरज भारद्वाज, पिता मनोहर सिंह, उम्र 25 वर्ष, निवासी क्लब चौक, राजनांदगांव
दोनों आरोपियों को धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इस संपूर्ण कार्रवाई में इन पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का रहा योगदान:निरीक्षक एमन साहू (थाना प्रभारी बसंतपुर) सउनि गोवर्धन देशमुख प्रआर विनोद जाटव, दीपक जायसवालआरक्षक अतहर अली, मोहसीन खान, आशीष मानिकपुरी थाना बसंतपुर की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करते हुए आमजन में सुरक्षा का संदेश गया है।