
राजनांदगांव। थाना सोमनी पुलिस ने रजिस्ट्री कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी पी. विजय कुमार ने प्लाट रजिस्ट्री के नाम पर दो अलग-अलग व्यक्तियों से कुल ₹16,98,100/- की धोखाधड़ी की थी। आरोपी को भिलाई स्थित स्मृति नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी प्रमोद कुमार कुमरे (निवासी लखनऊ) एवं तारकेश्वर नाथ ने थाना सोमनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने ग्राम सांकरा स्थित बालाजी ड्रीम सिटी टेडेसरा में आवासीय प्लॉट खरीदने के लिए आरोपी पी. विजय कुमार से संपर्क किया था। पीड़ितों ने आरोपी को प्लॉट बुकिंग, बयाना और रजिस्ट्री के नाम पर क्रमशः ₹11,27,000/- तथा ₹5,71,100/- रुपये दिए थे।
आरोपी ने रजिस्ट्री का नाटक करते हुए प्रार्थियों से विक्रय पत्र और आम मुख्तारनामा पर हस्ताक्षर करवा लिए, लेकिन रजिस्ट्री न करवाकर सभी मूल दस्तावेज खुद के पास रख लिए। आरोपी ने जानबूझकर रजिस्ट्री कार्यालय में जाकर केवल मुख्तारनामा अपने नाम से तैयार करवाया, जिससे प्रार्थियों के साथ ठगी कर ली गई।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। सूचना के आधार पर आरोपी को भिलाई के स्मृति नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जहां उसने अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी से धोखाधड़ी से संबंधित मूल दस्तावेज जब्त किए गए हैं और उसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, प्रआर डूलेश्वर साहू, आरक्षक कालीचरण देशमुख, लीला साहू, बेनु नेताम एवं गुलाब चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।