
राजनांदगांव डोंगरगढ़।सावन मास की पावन अवसर पर धर्म नगरी डोगरगढ़ मां बम्लेश्वरी धाम के पावन आंगन में श्री पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञu एवं श्री शिव महापुराण कथा धर्म महोत्सव मेला का आयोजन 20 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजन संपन्न हुआ।
इसके कथावाचक ख्याति प्राप्त सरस प्रवक्ता भागवताचार्य पंडित मनोज पुष्प महाराज जी थे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पंडित मनोज पुष्कर महाराज जी के अधिकृत यूट्यूब और फेसबुक चैनल पर भी प्रसारित की गई। इस अवसर पर पूर्व जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला जितेंद्र सिन्हा श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए और कथा व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
श्रीमद् भागवत सेवा संस्थान पंजी शाखा डोंगरगढ़ एवं समस्त क्षेत्रवासी डोंगरगढ़ द्वारा आयोजित की गई जिसके मुख्य रूप से गैंदलाल अध्यक्ष,संत राम, भगवानधीन साहू, कैलाश सोनवानी, डॉ.हितेंद्र साहू देवलाल सिन्हा, टुमन मालेकर, नेक रामपदाधिकारी गण सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुगण मौजूद रहे।