
आकांक्षी जिला कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागीय अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित हुआ था आकांक्षी जिला कार्यक्रम

मोहला 1 अगस्त 2025। जिला प्रशासन द्वारा संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन दशहरा मैदान मोहला में आयोजित किया गया। जिसमें 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित आकांक्षी जिला कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक मोहला-मानपुर श्री इन्द्रशाह मंडावी, जिला पंचायत सदस्य श्री नरसिंह भंडारी, जिला पंचायत सदस्य श्री लखन कलामें, जनपद अध्यक्ष मानपुर श्रीमती पुष्पा मंडावी, जनपद अध्यक्ष अं.चौकी श्री पुनऊ राम फुलकौरे, सरपंच मोहला श्री गजेन्द्र सिंह पुरामें कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भारती चंद्राकर, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
इस दौरान जिला स्तरीय विभागों एवं स्व-सहायता समूह द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण अभियान, शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूली योजनाओं एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों, कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा उन्नत कृषि, पशुधन विकास विभाग, उद्यानिकी, बैंकिंग व पोस्ट ऑफिस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन विभागो ने भी अपने विभाग के योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी देते हुए स्टॉल लगाए गए थे। जिनका जनप्रतिनिधियों, गणमान्य एवं अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई।
- कार्यक्रम में सम्मानित हुए अधिकारी
संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में आकांक्षी जिला कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें श्री एस.के.धीवर, श्री सालिक राम निषाद, श्री चेतन दास सार्वा, श्री सुंदर लाल मंडावी, श्री मनोज चन्द्रवंशी, कु.गीतांजली यादव, श्रीमती गायत्री निषाद, श्री विनोद साहू, श्री ताजीराम सलामें, श्री दीपांशु चंद्रवंशी, श्री शैलेष कुमार साहू, श्रीमती लीना ठाकुर, श्री हरि सिंह राजौरिया, श्री सजल शिवहरे, श्रीमती सुकारो भाई निर्मलकर, श्रीमती कुसुमलता पोर्ते, श्री नवीद उल्लाह खान, श्री अतुल लार्डश्वर, श्रीमती कीर्तनी ठाकुर, श्रीमती अनीता कलामें, श्रीमती गीता यादव, श्री एपी शर्मा, श्री वीके सिंह, श्री विजय सोनी, श्री रमेश साहू, श्री आशीष मेश्राम एवं श्री रोहित कुमार पाल शामिल रहें।
- आजीविका मूलक गतिविधियों से महिलाएं हो रही आर्थिक रूप से सशक्त
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आजीविका मूलक गतिविधियों का स्टॉल लगाया गया। जिसमें उन्होंने समूह की गतिविधियों को प्रदर्शित किया था। इसमें बिटिया स्व-सहायता समूह, मां बमलेश्वरी स्व-सहायता समूह, मां दंतेश्वरी स्व-सहायता समूह, भवानी स्व-सहायता समूह, मां शारदा स्व-सहायता समूह, एकता उत्पादक समूह जैसे विभिन्न स्व-सहायता समूह ने राखी, आचार, पापड़, कोदो चावल, कपड़े, शहद, अगरबत्ती जैसे उत्पादों का प्रदर्शन कर विक्रय किया। उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूह आजीविका मूलक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।