राजनांदगांव : बेटा-बेटी को शिक्षा देने के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाएं – गीता घासी साहू…

राजनांदगांव। जिले अंतर्गत अम्बागढ़ चौकी मे प्रयत्न सामाजिक संस्था के तत्वाधान मे श्रावणी झूला महोत्सव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू थी। मुख्यअतिथि गीता घासी साहू को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया। श्रावणी झूला महोत्सव मे सावन सुंदरी प्रतियोगिता मे रोशनी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय पुरुस्कार रागिनी खडेलवाल, तृतीय पुरुस्कार दूधनाग मैडम को प्रदान किया गया। जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष गीता घासी साहू ने प्रतिक चिन्ह भेंटकर विजेताओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित किया।


राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि बेटा बेटी को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाएं। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति अपनी जिम्मेदारी लेकर जब परिवार,समाज और देश के लिए अपनी सर्वस्व पूरी शक्ति लगा देती है। यूं ही महिलाओ को मातृ शक्ति नहीं कही गई है भगवान भोलेनाथ शिव शंकर ने सबके अंदर अनंत शक्ति दी है,मातृशक्ति में अनंत शक्ति है, दुख में भी हंसने की क्षमता रखती है महिलाएं।संस्कार देने वाली जननी मां है घर में अपने बच्चों को अच्छे संस्कारवान बनाएं उनके संस्कार ही हमारी पहचान बनती है उन्होंने आयोजन कर्ता एवं समस्त माताए बहनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।


इस मौक़े पर प्रयत्न सामाजिक संस्था अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सारस्वत, श्रीमती बसंती आठिया, निर्मल वर्मा,दुगदी साहू,कुंजलता हरमुख, कविता यादव, पूर्णिमा यादव, मंडली की सभी बहाने श्रद्धा सुमन मानस मंडली श्रद्धा मानस मंडली मिथिलेश रंगारे की और साथ में और रेनूटांडिया और संगीता मिश्रा,भारती मोहर, भारती मोर, किरण मांडवी, संता और लक्ष्मी, सीमा यादव, पायल निषाद, रेखा गोस्वामी सहित बड़ी संख्या मे महिलाए मौजूद रही।