बीजापुर : कलेक्टर ने ली आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक…

बीजापुर, 02 अगस्त 2025 / कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुऐ सभी आश्रम, छात्रावासों के संचालन एवं वहां मौजूद व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दिए जिसके तहत संस्थाओं ने सभी आवश्यक पंजियों को संधारित करने, छात्र-छात्राओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने, बीमार बच्चों के लिए पृथक कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संस्थाओं के बच्चों को जन्म, जाति, आधार, आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनाने सहित संस्थाओं में विगत 05 वर्षो में प्रदाय की गई सामग्रियों का भौतिक सत्यापन, स्टाक पंजी में दर्ज करने उपयोगी, अनुपयोगी मरम्मत योग्य सामग्रियों का आवश्यकतानुसार, उपयोग मरम्मत एवं विनिष्टिकरण की कार्रवाई कराने को कहा गया।


वहीं मौसमी बीमारी से बचाव हेतु आवश्यक पहल करने, खिड़की में जाली लगाने, परिसर में पानी का जमाव न हो, परिसर साफ-सुथरा रखने एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुऐ मीनू का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।


बैठक में अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र अग्रवाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री देवेन्द्र सिंह, डीईओ श्री लखन लाल धनेलिया एवं सीएमएचओ डाॅ. बीआर पुजारी सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।