राजनांदगांव : धारदार चाकू से लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल…

राजनांदगांव। थाना बसंतपुर पुलिस ने आम स्थान पर चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहे एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से धारदार लोहे का चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।

घटना का विवरण:
दिनांक 02 अगस्त 2025 को पुलिस को मोबाइल सूचना प्राप्त हुई कि रानीसागर क्षेत्र में एक युवक हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना मिलते ही थाना बसंतपुर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सचिन दास मानिकपुरी, पिता कमलेश मानिकपुरी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ढीमरपारा, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई है।

बरामदगी और कार्रवाई:
आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।

आदतन अपराधी है आरोपी:
पुलिस के अनुसार आरोपी सचिन दास मानिकपुरी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ थाना बसंतपुर में पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें:

अपराध क्रमांक 24/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट

इस्तगाशा क्रमांक 119-255/2025, धारा 170, 126, 135(3) BNS

पुलिस की सराहनीय कार्यवाही:
इस कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक नरेश सार्वा, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह, आरक्षक कीर्तन अहीर, मुंजलाल ठाकुर की सक्रिय भूमिका रही।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन:
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में की गई।