
राजनांदगांव। देशभर के किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की बिसवीं किस्त डाली गई।इस मौके को यादगार बनाते हुए प्रधानमंत्री किसान दिवस का आयोजन जगह-जगह किया गया जिसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनो ने पीएम को स्क्रीन पर लाइव देखा और सुना। इस मौके पर राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने बीते सालों में किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं लागू की। पीएम किसान सम्मान निधि के तौर पर कृषकों को तीन किस्तों में 6000 रुपए प्रति वर्ष आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी के तहत आज प्रधानमंत्री ने 20 वी किस्त देशभर के कृषकों के खातों में अंतरित की है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार 3100 रुपए प्रति किवंटल की दर से धान खरीद रही है ताकि धरती पुत्रों के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए।