राजनांदगांव : इंडिपेंडेंस कप नेशनल कराते चौंपियनशिप में भाग लेने खिलाड़ी दिल्ली रवाना…

राजनांदगांव 06 अगस्त ।। आगामी 7 से 10 अगस्त तक नई दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में आयोजित इंडिपेंडेंस कप नेशनल कराते चौंपियनशिप में भाग लेने राजनांदगांव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स स्कूल, कस्तूरबा महिला मंडल राजनांदगांव के 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय कोच सिहान मुरली सिंह भारद्वाज के नेतृत्व में दिनांक 06 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए । यह टीम दिनांक 07 अगस्त से आयोजित इंडिपेंडेंस कप नेशनल कराते चौंपियनशिप, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलेगी ।

उपरोक्त स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को छ.ग. टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष एवं राजनांदगांव जिला कराते संघ के अध्यक्ष नीलू शर्मा, महापौर मधुसूदन यादव, जिला कराते संघ के सचिव सिहान मुरली सिंह भारद्वाज, उपाध्यक्ष सेंसाई कमल पूजन, कोषाध्यक्ष दुर्गेश त्रिवेदी, सहसचिव सतीश पदम, गुण्डाधुर अवॉर्डी सेंसाई अंबर सिंह भारद्वाज एवं कस्तूरबा महिला मंडल राजनांदगांव की संरक्षक श्रीमती शीला कोठारी जी, श्रीमती शारदा तिवारी जी, श्रीमती सरस्वती माहेश्वरी जी, सचिव श्रीमती साधना तिवारी जी, राजनांदगांव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स स्कूल कस्तूरबा महिला मंडल के वरिष्ठ खिलाड़ी करण साहू, दुर्गेश साहू, ईशभ सिंह, तरुण साहू ,जयदीप सिंहा, ओम नेहा सिन्हा, एवं समस्त पालकगणों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएॅ दी है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:-

बालिका कैडेट वर्ग :- गुंजन वैष्णव (काता एवं कुमिते), पूर्वील साहू (काता एवं कुमिते), विधि सिन्हा (कुमिते) एवं धात्री साहू (काता एवं कुमिते)

सीनियर महिला वर्ग:- अन्नपूर्णा साहू लोकिता साहू, मोनिका पाढ़ी ( तीनों खिलाड़ी काता एवं कुमिते)

बालक कैडेट वर्ग:- 8 दीपांशु सिन्हा एवं भास्कर साहू (दोनो खिलाड़ी काता एवं कुमिते)